प्रदेश में सभी लोगों का समान विकास हो रहा : जयभगवान शर्मा डीडी
कुरुक्षेत्र, 15 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश में सभी लोगों का समान विकास हो रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की जिम्मेदारी नायब सिंह सैनी को सौंपकर जन-जन में विश्वास जगाने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है।
उन्होंने आगामी 23 दिसंबर को पिहोवा पहुंचने के लिए लोगों को न्योता देते हुए कहा कि वे पिहोवा क्षेत्र के गांव-गांव में जा रहे हैं। प्रतिदिन लगभग एक दर्जन गांव का दौरा कर रहे हैं। लोगों में मुख्यमंत्री के धन्यवादी दौरे को लेकर काफी उत्साह व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पिहोवा का दौरा ऐतिहासिक होगा। ये उद्गार भाजपा नेता तथा पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ चुके जयभगवान शर्मा डीडी ने आज पिहोवा के दर्जनों गांवों का दौरा करने के उपरान्त उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर राकेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष, विनोद डोलिया, ब्रह्म शर्मा, तरुण वड़ैच, मांगेराम शर्मा, कंवलजीत कौर चेयरमैन, गिन्नी मित्तल, गुलाम हकीमपुर, कलीराम नम्बरदार, मलकीत सरपंच, चांदी सरपंच, संदीप सरपंच, नरेश, मांगेराम कौशिक, संदीप सरपंच, राजाराम, जगमोहन शर्मा, मनमोहन चक्रपाणी, सुरेन्द्र ढींगरा, बजीर, बारबली, जोन पाल तथा युधिष्ठर बहल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डीडी ने आज मुकीमपुर, मुर्तजापुर, बीबीपुर कलां, चुनिया फार्म, बिलोचपुरा, संधौली, संधौला, नानकपुरा, फूलगढ़ भेरियां, गुमथला गढू, थैमल बोढ़ा, मदनपुरा, थाना, मांगना, खेड़ी शीशगरान, डेरा फतेह सिंह, पूजा काॅलोनी पिहोवा व वार्ड नंबर 10 पिहोवा में सभाएं करके लोगों को 23 दिसंबर की रैली में पहुंचने का न्योता दिया।