मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

21 को सर्वदलीय बैठक, टीएमसी नहीं होगी शामिल

07:08 AM Jul 17, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार ने अगले सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है। तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में मारे गए थे। ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement