For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आल इंडिया मेयर काउंसिल बैठक पंचकूला में

06:51 AM Jun 11, 2025 IST
आल इंडिया मेयर काउंसिल बैठक पंचकूला में
Advertisement

पंचकूला, 10 जून (हप्र)
आल इंडिया मेयर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक पंचकूला में 15 और 16 जून को होगी। इस बैठक में देश भर से अलग-अलग शहरों के मेयर भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। अमरावती एन्क्लेव में होने जा रही इस मेयर कान्फ्रेंस का आयोजन पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा किया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि माधुरी अतुल पटेल महापौर बुरहानपुर अध्यक्ष हैं। उमाशंकर गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव हैं। प्रोमिला पांडे कानपुर मेयर, सुषमा खरकवाल लखनऊ मेयर, रेनू बाला गुप्ता करनाल मेयर पदाधिकारी हैं। इस बैठक में 45 से अधिक मेयर भाग लेंगे। मेयर कान्फ्रेंस का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। उनके साथ स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल विशेष अतिथि रहेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी निमंत्रण दिया गया है। इस बैठक में प्रमुख तौर पर देवास में हुई पिछली बैठक के बारे में चर्चा होगी। राज्य स्तर पर मेयरों के अधिकार और जनहित में विकास कार्य करवाने में आ रही बाधाओं पर विचार विमर्श होगा, शहरों में बढ़ती जनसंख्या और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। बैठक में वर्ष 2024-25 की आडिट रिपोर्ट पर विचार विमर्श होगा। गोयल ने बताया कि देशभर से आ रहे मेयर के स्वागत के लिए नगर निगम के पार्षदों एवं अधिकारियों की ड्युटियां लगाई जाएंगी। हरियाणा के सभी 11 मेयर भी बैठक में पहुंचेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement