For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑल इंडिया लाॅयर्स फोरम ने जज को सौंपा ज्ञापन

04:08 AM Mar 23, 2025 IST
ऑल इंडिया लाॅयर्स फोरम ने जज को सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद में हाईकोर्ट जज लीजा गिल को ज्ञापन सौंपते ऑल इंडिया लाॅयर्स फोरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा एवं राजेश खटाना। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मार्च (हप्र)
ऑल इंडिया लाॅयर्स फोरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा एडवोकेट एवं राजेश खटाना एडवोकेट ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की जज एवं फरीदाबाद की इंस्पेक्टिंग जज लीजा गिल को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें जिला जेल में विचाराधीन कैदी एवं उनके परिवार के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं कानूनी सहायता के लिए एक पैनल का गठन किया गया। जिसमें जिला अदालत फरीदाबाद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अधिवक्ता शामिल हैं।

Advertisement

इस पैनल में मुख्य रूप से हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल एवं सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकार्ड विकास वर्मा तथा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के लिए वरुण शर्मा एवं संजय वर्मा, फरीदाबाद जिला अदालत के लिए मनीष वर्मा एडवोकेट तथा राजेश खटाना एडवोकेट, मुकेश कुमार, महेश यादव, शिखा शर्मा, एवं संदीप खटाना एडवोकेट को शामिल किया गया है जोकि ऑल इंडिया लाॅयर्स फोरम के पैनल पर कार्यरत रहेंगे। राजेश खटाना एडवोकेट ने हाईकोर्ट न्यायाधीश से निवेदन किया कि फरीदाबाद जिला अदालत कोर्ट में युवा अधिवक्ताओं के कोर्ट में पेश होने पर उन सभी के नाम ऑर्डर शीट में शामिल होने चाहिए ताकि युवा अधिवक्ताओं को भी सम्मान महसूस हो सके। न्यायाधीश ने इन प्रस्तावों की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement