सीयू में शुरू हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी
06:46 AM Dec 17, 2024 IST
Advertisement
मोहाली, 16 दिसंबर (निस)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में सोमवार को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी चैंपियनशिप 2024-25 आरम्भ हुई। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे भारत की यूनिवर्सिटियों की कुल 57 टीमें भाग ले रही हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) नई दिल्ली के तत्वावधान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर देविंदर सिंह ने किया। इसमें लगभग 900 खिलाड़ी और अधिकारी इस रग्बी-15 और रग्बी-7 चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के सभी मैचों का यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement