अखिल भारतीय मानव सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
कैथल, 8 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय मानव सेवा समिति द्वारा सनातन धर्म मंदिर में 21वां कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सेक्टर 18 के प्रधान राम मेहर मोण, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद कैथल के जिला अध्यक्ष खुशीराम दलाल व अमित गोयल चीका का माल्यार्पण कर समिति द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा विशेष रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रजापति, कैथल के डीपीआरओ नसीब सैनी, रमेश कैंदल तथा डॉ राजकला पूनिया को उनके नेक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में भी कुलदीप पूनिया, प्रधान जोगिंदर ढुल व डॉ बीरबल दलाल सहित समिति के सदस्यों ने जान पर खेलकर सेवा की। विशिष्ट अतिथि राम मेहर मोण तथा खुशीराम दलाल ने कहा कि समिति पौधारोपण, शीतल जल सेवा, कंबल वितरण तथा सेवा के अनेकों विकल्पों के लिए साधुवाद की पात्र है। महासचिव चंद्र प्रकाश शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया।
सत्यव्रत ढुल ने कार्यक्रम के छायाचित्र कैमरे में कैद किए। इस अवसर पर ईश्वर दास अरोड़ा ने सुंदर भजन की प्रस्तुति दी वहीं पर रुलिया राम शर्मा ने गायत्री मंत्र के महत्व को समझाया। इस अवसर पर समिति द्वारा सवा सौ कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस अवसर पर बलवंत जाटान, अर्जुन लाल गेरा, सोमदत्त कौशिक, चंद्रभान ढांडा, सुरेश बंसल, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, ज्ञानचंद भल्ला, सतपाल गुप्ता, बदन सिंह ढिल्लों, प्रवीण गर्ग, अशोक अरोड़ा, सुरेंद्र ग्रोवर, डॉ संजीव थरेजा, सतपाल शर्मा, मनोज सिंगला तथा रोहतास शर्मा आदि उपस्थित रहे।