मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता के ट्रायल 25 को पंचकूला में

08:56 AM Jan 22, 2025 IST

कैथल, 21 जनवरी (हप्र)
जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) 2024-25 का आयोजन 5 से 13 फरवरी तक मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम गोवा तथा बाहुसाहेब बांदोडकर क्रीड़ा स्कूल, मापूसा, गोवा में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल 25 जनवरी को सुबह 10 बजे ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3 पंचकूला में किया जाएगा। ट्रायल के खर्चे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के विभाग वहन करेंगे। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग कार्यालय, जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के ट्रायल के लिए विशेष खेल अवकाश तथा अन्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

Advertisement