निजीकरण के विरोध में उतरी ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन
भिवानी, 31 दिसंबर (हप्र)
ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने चंडीगढ़ विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय रेलवे रोड स्थित बिजली प्रांगण में रोष प्रदर्शन किया तथा एक घंटे का वर्क सस्पेंड रखा। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा निजीकरण की नीति का विरोध किया। यूनियन के प्रदेश उपप्रधान राजेश सांगवान, प्रदेश सचिव लोकेश, सर्कल सचिव अशोक गोयत, शहरी प्रधान रविंद्र दिनोद, शहरी उपप्रधान धीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक साहनी आदि ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए कहा कि मुनाफे में चल रहे चंडीगढ़ विद्युत विभाग को सरकार प्राइवेट हाथों में सौंपकर कर्मचारियों व जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इस मौके पर सब यूनिट नंबर-2 के प्रधान शमशेर, सब यूनिट से प्राान मनजीत व सिटी सब डिविजन से मैनपाल, अनिल बामला सहित आदि उपस्थित रहे।
बिजली कर्मचारियों ने जताया रोष
हिसार (हप्र) : चंडीगढ़ बिजली विभाग और यूपी के आगरा व वाराणसी डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ यहां रोष प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की सिटी हिसार, मॉडल टाउन, सिविल लाइन और टीएस सब यूनिट ने निजीकरण के इस फैसले के विरोध में गेट मीटिंग करके रोष प्रकट किया। मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट कैशियर परमजीत सैनी व जोगिंदर पूनिया ने किया तथा संचालन सचिव अंकित पुनिया व जयकुमार ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला, सचिव अनिल वर्मा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य अशोक सैनी व दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि बिजली विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया में कई गलतियां की गई हैं। इसलिए इसे रद्द कर देना चाहिए।