For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी जिले के सभी सरकारी स्कूल विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकृत

07:47 AM Mar 28, 2025 IST
भिवानी जिले के सभी सरकारी स्कूल विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकृत
भिवानी में बृहस्पतिवार को कार्याशाला को संबोधित करते जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजक सुभाष चंद्र भारद्वाज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 मार्च (हप्र)
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा विभाग भिवानी द्वारा जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए पंचायत भवन भिवानी में सरकारी प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के मुखियाओं की दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला के प्रात: कालीन सत्र में खंड बहल, सिवानी, लोहारू व तोशाम के मुखियाओं का केंद्र सरकार के विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण करवाया गया।
कार्यशाला के सांयकालीन सत्र में खंड बवानी खेड़ा, भिवानी व कैरू के मुखियाओं का पंजीकरण हुआ। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को विद्यांजलि पोर्टल की विशेषताओं के बारे में बताया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजक सुभाष चंद्र भारद्वाज ने कहा कि विद्यांजलि पोर्टल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य समुदाय और स्वयंसेवकों को सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से सीधे जुड़ने में मदद करना है, ताकि वे एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से अपनी सेवाएं दे सकें।
कार्यक्रम के सहायक परियोजना संयोजक कर्मवीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्रों, सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों, सरकारी, अर्ध-सरकारी अधिकारियों अन्य संगठन, समूह या कंपनी द्वारा पूरे भारत में अपनी पसंद के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकरण करके स्वैच्छिक योगदान की सुविधा प्रदान करता है। मंच संचालन पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी के अंग्रेजी प्रवक्ता मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, विजय सांगवान उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement