7 दिन में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर सभी सरकारी प्रॉपर्टी होंगी सील : आयुक्त
पंचकूला, 26 जून (हप्र)
सोमवार को निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता ने निगम कार्यालय सेक्टर-14 में सभी ब्रांच की रिव्यू बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉक्टर रिचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, एसई विजय गोयल व अन्य ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले आयुक्त ने टैक्स ब्रांच से प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे पूछा। जिसपर ईओ आकाश कपूर ने आयुक्त को बताया कि 187 सरकारी प्रॉपर्टी में से अभी तक एक भी सरकारी प्रॉपर्टी ने अपना टैक्स जमा नहीं करवाया। आयुक्त ने ईओ को आदेश दिए कि सभी सरकारी प्रॉपर्टी जिनका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है उन्हें 7 दिन का नोटिस दिए जाए और यदि इसके बाद भी कोई सरकारी प्रॉपर्टी यदि अपना टैक्स जमा नहीं कराता तो ऐसे में सभी सरकारी प्रॉपर्टी की सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाए। बैठक में आयुक्त ने एडवरटाइजमेंट ब्रांच से नगर निगम के विज्ञापन स्थल को लेकर ऑनलाइन ऑक्शन , शहर की साफ सफाई की व्यवस्था , डोर टू डोर कूड़े का उठान के कार्य पर भी बातचीत की।