मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दस साल फेल रहे भाजपा के सारे इंजन : गीता भुक्कल

10:49 AM Sep 23, 2024 IST
झज्जर के एक गांव में रविवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल का स्वागत करते हुए ग्रामीण। -हप्र

झज्जर, 22 सितंबर (हप्र)
दस साल के शासनकाल में भाजपा का हर इंजन फेल साबित हुआ है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के साथ-साथ नगर परिषद और जिला परिषद चेयरमैन भी भाजपा के रहे हैं लेकिन झज्जर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। झज्जर विधानसभा की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस गई है।
यह बात झज्जर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कही। उन्होंने रविवार को तलाव, खेड़ी खुम्मार, तामसपुरा, ग्वालिसन, खेड़ी होशदारपुर, रणखंडा, कड़ौदा, खेड़ी कड़ौदा, भट्टी गेट और चौधरियान मोहल्ला झज्जर में जनसभाओं को संबोधित किया। गीता भुक्कल ने कहा कि विधानसभा के किसानों में भाजपा के दस साल के कार्यकाल को लेकर बड़ी नाराजगी है। किसानों को फसल खराबी का मुआवजा तक नहीं मिला। किसान कांग्रेस से उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो हर समस्या का समाधान होगा। लोगों ने अब मन बना लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस को लाना है और भाजपा को भगाना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लिए ट्रिपल इंजन सरकार मिलेगी। उनके साथ-साथ सांसद के तौर पर दीपेंद्र हुड्डा और मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके लिए कार्य करेंगे। ऐसे में अब झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा के किसी डबल इंजन के फेर में फंसने वाले नहीं है। क्षेत्र के लोगों को अच्छी तरह से समझ है कि चाैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही इस इलाके का भला कर सकते हैं। भुक्कल ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बहकाने का कार्य कर रहे हैं, अगर विकास करवाना होता तो उनके पास दस साल का कार्यकाल था।

Advertisement

Advertisement