मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में सभी कर्मचारी करें बेहतर प्रदर्शन : निगमायुक्त

08:49 AM Jul 13, 2024 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को सफाई सुपरवाइजरों को संबोधित करते निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
निगमायुक्त डाॅ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शुक्रवार को सफाई सुपरवाइजरों के साथ आयोजित बैठक में स्वच्छ, सुंदर व बेहतर गुरुग्राम बनाने के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि गुरुग्राम को देश का ही नहीं, बल्कि एशिया का स्वच्छ शहर बनाया जा सके।
निगमायुक्त ने उक्त विचार शुक्रवार को स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में सफाई शाखा के निरीक्षकों तथा सुपरवाइजरों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डाॅ. बलप्रीत सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (मुख्यालय) वाईएस गुप्ता व संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार उपस्थित थे।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रति माह उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जो सफाई कार्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सम्मान के रूप में उन्हें 5000 रूपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चारों जोनों से प्रतिमाह एक-एक कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा तथा उनका फोटो बेस्ट सफाई मित्र ऑफ द मंथ योजना के तहत निगम कार्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement