For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नारनौल में आज से खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान

07:38 AM Nov 26, 2024 IST
नारनौल में आज से खुलेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Advertisement

नारनौल, 25 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऐसे में 26 नवंबर से जिले के सभी स्कूल व शिक्षण संस्थाएं खुलेंगे। ग्रैप-4 को लेकर डीसी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में हुई अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। डीसी ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में हो रहे सुधार के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब सभी स्कूल तथा शिक्षण संस्थाएं पहले की तरह खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में सुधार के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। सड़कों तथा पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी विभाग अध्यक्षों को पत्र जारी करके निर्देश दिए गए हैं कि जिले में ग्रैप-4 को सख्ती के साथ लागू करें। सभी एसडीएम अपनी टीम के साथ 24 घंटे निगरानी करेंगे। जिला में चल रहे निर्माण कार्य जैसे हाईवे, रोड, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन तथा टेलीकम्युनिकेशंस आदि सभी कार्य स्थगित किए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा तथा शुद्ध रखें। जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए कूड़े पर आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हो। कूड़ा करकट जलाने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य, जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement