For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेशभर में सभी विभाग मिलकर उखाड़ेंगे भांग के पौधे

10:12 AM May 30, 2024 IST
प्रदेशभर में सभी विभाग मिलकर उखाड़ेंगे भांग के पौधे
Advertisement

कैथल, 29 मई (हप्र)
प्रदेश में नशे पर नकेल के लिए नारकोटिक्स ब्यूरों ने बड़ा कदम उठाया है। सभी सरकारी विभाग मिलकर काम करेंगे और प्रदेशभर में रेलवे लाइन, नहर, ड्रेन, खाली जमीन व प्लॉट में भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा। उखाड़े गए इन पौधों को जलाया जाएगा। मंगलवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र से भांग के पौधे जड़ से उखाड़े गए। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो पंचकूला की और से सभी जिला आयुक्त, डीसी, एसपी निगम आयुक्त, एचएसवीपी संपदा अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, कृषि उपनिदेशक, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एचएसएनसीबी के डीएसपी को पत्र भेजा है। पत्र में भांग के पौधे उखाड़ने और नष्ट करने के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। सभी विभाग उखाड़े जाने वाले पौधों का ब्योरा 31 मई तक शपथ पत्र के साथ देंगे। सोमवार व मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ड्योढ़ खेड़ी, नरड़, शेरगढ़, करनाल रोड, कठवाड, व विभिन्न जगहों जैसे नहर, ड्रेन, विभिन्न एरिया से भांग के पौधे उखाड़े गए व इन्हें नष्ट किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement