For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्व जातीय सर्व खाप ने भूपेन्द्र हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

09:34 AM Jul 18, 2024 IST
सर्व जातीय सर्व खाप ने भूपेन्द्र हुड्डा को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

रोहतक, 17 जुलाई (हप्र)
सर्व जातीय सर्व खाप हरियाणा ने हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि समाज की पहली इकाई परिवार है और परिवार की संरचना विवाह संस्कार से आरम्भ होती है। अत: मनुष्य के समाजिक जीवन के आरंभ के लिए विवाह संस्कार किस प्रकार से हों, यह हमारे विद्वानों, ऋषि व मुनियों द्वारा हमारे धर्म शास्त्रों व परम्पराओं के आधार पर स्थापित किया गया। इस अवसर पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि स्वतंत्रता के उपरांत बहुत से कानून बने और उनमें से एक हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 भी है। दुर्भाग्य से हिन्दू विवाह अधिनियम बनने के समय हमारे क्षेत्र विशेष तौर पर उत्तर भारत के हिन्दू लोगों की मान्यताओं व प्रथाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया
अखिल भारतीय देशवाल खाप के कार्यकारी प्रधान संजय देशवाल ने कहा कि हमारे विवाह जैसे महान संस्कार विश्वभर की श्रेष्ठ परंपराओं में से एक हैं इसलिए इसके संरक्षण के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन अति आवयश्क है।

Advertisement

ये रहे मौजूद

इस अवसर अशोक मलिक राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप, दयानंद देशवाल प्रधान नागलोई जाटसभा, सोमबीर संगवान विधायक संगवान खाप प्रधान, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, राजबीर सहरावत महासचिव नागलोई जाटसभा, मलिकराज मलिक कार्यकारी प्रधान गठवाला खाप, रणधीर सिंह सहरोवा प्रधान सहरोवा खाप, रामनिवास प्रधान सतरोल खाप, कर्मवीर कलीरमाण प्रधान कलीरणा खाप, हरदीप शर्मा रोघी खाप प्रधान, राजपाल कलकल प्रधान कलकल खाप, राजपाल कादयान प्रधान कादयान खाप, दिनेश ढाका प्रधान ढाका खाप, धर्मबीर पहलवान बहुअकबरपुर प्रधान अठगामा, जयपाल दहिया प्रधान दहिया खाप, श्रीपाल बालंद, रणबीर सिवाच प्रतिनिधि सिवाच खाप उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement