सर्वजातीय सामूहिक विवाह एक दिसंबर को, 80 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
फरीदाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद के द्वारा 80 जोड़ों का 24वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह एक दिसंबर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा।
समिति के प्रधान डाॅ. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से साईं मंदिर सेक्टर-16 के सामने से होती हुई सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में 2 दर्जन बैंड बाजे, डीजे, आतिशबाजी, फूलों की वर्षा व अलग-अलग घोड़ियों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे। मैन बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, उद्योगपति एसएस अग्रवाल सहित कई प्रदेशों से उच्च अधिकारी गण, सांसद, मंत्री, विधायक, पार्षद, सामाजिक व राजनीतिक संगठन के पदाधिकारीगण व प्रमुख उद्योग पति, व्यापारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और सभी नवयुगलों को आशीर्वाद देंगे।