मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ रूट की सभी बसों का हथो में होगा ठहराव : विधायक रामनिवास

07:48 AM Jun 22, 2024 IST
Advertisement

नरवाना, 21 जून, (निस)
लगभग दस गांव की हथो बस स्टैंड पर चंडीगढ़-सिरसा रूट पर चलने वाली बसों के ठहराव को लेकर मांग थी, जिसको लेकर विधायक रामनिवास काफी समय से सक्रिय रहे और उन्होंने इस विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। इसके बाद कार्यवाही आगे बढ़ी, लेकिन कुछ कारणवश बसों के ठहराव को मंजूरी नहीं मिल सकी। इसको लेकर कई गांव के ग्रामीणों को समस्या का सामना कर रहा था। यात्रियों के पास केवल दो विकल्प थे या तो वे नरवाना बस स्टैंड आएं या वे कलायत जाएं जबकि नरवाना से कलायत के बीच की दूरी लगभग 20 किमी है। जब विधायक रामनिवास ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तो उस पर तुरंत सकारात्मक कदम उठाते हुए कार्रवाई बढ़ाई, जिसके परिणामस्वरूप परिवहन विभाग ने चंडीगढ़- हिसार, चंडीगढ़-नरवाना, चंडीगढ़-तोशाम, चंडीगढ़-नरवाना रूट पर चलने वाली सभी बसों का हथो बस स्टैंड पर ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके होने से गांव- बिधराना, लोधर, खेड़ी शेर खां, सिंगवाल, सिंसर, हथो, गुरथली, गुरूसर, सुदकैन कलां व खुर्द के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement