For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएं सभी बूथ एजेंट : राजेंद्र जून

09:07 AM Apr 18, 2024 IST
लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएं सभी बूथ एजेंट   राजेंद्र जून
बहादुरगढ़ में बुधवार को आयोजित बूथ विजय सम्मेलन में पहुंचे बूथ एजेंटों को संबोधित करते विधायक राजेंद्र सिंह जून। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 17 अप्रैल (निस)
शहर के नाहरा नाहरी रोड स्थित लाला राम कुमार धर्मशाला के प्रांगण में रोहतक लोकसभा चुनाव के लिए बूथ विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वार्ड 1 से वार्ड 15 तक के सभी बूथ एजेंटों ने हिस्सा लिया। टीम दीपेंद्र की तरफ से पहुंचे ट्रेनर शशि त्रिपाठी ने बूथ एजेंटों को जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बूथ विजय सम्मेलन में मौजूद वार्ड 1 से वार्ड 15 तक के बूथ एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने व बोगस वोट रोकने का अहम योगदान होता है इसलिए सभी बूथ एजेंट अपने-अपने बूथों पर पूरी सक्रियता से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि बूथ एजेंट चुनाव वाले दिन अपने -अपने बूथ पर बिना किसी के दबाव में काम करें। अगर सत्ता पक्ष या उम्मीदवार का एजेंट बोगस वोट या किसी मृत व्यक्ति की वोट डलवाता है तो उसका विरोध करते हुए उसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से करें।
बूथ विजय सम्मेलन में कांग्रेस नेता विक्रम जून, वरिष्ठ नेता वेद प्रधान, डॉ. संदीप दहिया, विशेष, श्रीनिवास गुप्ता, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, पूर्व चेयरमैन तेजबीर दलाल, पंडित राज पहलवान, कांग्रेस नेता अरुण खत्री,पार्षद रजनीश मोनू, पार्षद विशाल गर्ग, दर्शन सैनी, युवराज छिल्लर के अलावा वार्ड एक से वार्ड 15 तक के बूथ एजेंट व कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×