ग्रामीणों को देंगे सभी मूलभूत सुविधाएं : आर्यन जैन
11:08 AM Sep 03, 2024 IST
Advertisement
पानीपत, 2 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय जैन के बेटे आर्यन जैन के नेतृत्व में सोमवार शाम को पानीपत ग्रामीण हलके के एरिया में बबैल मोड़ पुलिस नाके से लेकर रामनगर चौक तक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें युवा नेता आर्यन जैन, समाजसेवी अजय जैन व ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व अन्य लोगों को कांग्रेस के संकल्प पत्र वितरीत किये और पार्टी की घोषणाओं के बारे में बताया। आर्यन जैन ने कहा कि जनता ने भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बनाया हुआ है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित पानीपत ग्रामीण हलके की जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
Advertisement
Advertisement