मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

12वीं के सभी 90 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा

07:54 AM May 15, 2024 IST
नीलोखेड़ी : उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले बच्चों को सम्मानित करते अध्यापक और स्कूल स्टाफ। -निस

नीलोखेड़ी, 14 मई (निस)
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं में 90 विद्यार्थियों ने इस साल परीक्षा दी, जिसमें से 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। 26 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 19 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए। विद्यालय की छात्रा नंदिनी ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद गरिमा 94.6 प्रतिशत, रुपिंदर 94.9, प्रतिशत शिवानी, 94.2 प्रतिशत एवं वंशिका ने 93 प्रतिशत अंक लेकर अभिभावकों, अध्यापकों व स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य दीपक मिगलानी ने बताया कि कक्षा दसवीं में 86 बच्चे उत्तीर्ण हुए जिसमें से 9 बच्चों ने 90 प्रधानाचार्य श्री दीपक मिगलानी से अधिक अंक प्राप्त किए, 20 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 5 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र सक्षम ने 94.4 प्रतिशत सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद मुस्कान 93.6 प्रतिशत, रुद्रा 92.6 प्रतिशत, छवि 92 प्रतिशत एवं जानवी व आस्था ने 91 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

Advertisement

Advertisement