For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aligarh News : लापता.. लापता... पत्नी के ना मिलने पर शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा पति, बॉयफ्रेंड के साथ ताज का दीदार करने निकली महिला

05:55 PM Apr 20, 2025 IST
aligarh news   लापता   लापता    पत्नी के ना मिलने पर शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा पति  बॉयफ्रेंड के साथ ताज का दीदार करने निकली महिला
ताज महल फाइल फोटो
Advertisement

अलीगढ़ (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Aligarh News : एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में व्हाट्सऐप पर साझा किए गए एक वीडियो में उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ ताजमहल में घूमते पाया गया। शाकिर (40) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी अंजुम 15 अप्रैल से लापता है।

रोरावर थाना प्रभारी शिव शंकर गुप्ता ने पुष्टि की कि शाकिर ने 18 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी पत्नी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ शाकिर एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था और 15 अप्रैल को जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि घर बंद था और उनकी पत्नी और चार बच्चे गायब थे।''

Advertisement

गुप्ता ने कहा, ‘‘ पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी पत्नी सभी कीमती सामान लेकर चली गई है।' कुछ दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद शाकिर ने पुलिस से संपर्क किया। बाद में, उसके रिश्तेदार ने अंजुम को एक वीडियो में देखा, जिसे उसने (महिला) व्हाट्सऐप पर साझा किया था। वीडियो में वह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ताजमहल में दिखाई दे रही थी।

शाकिर ने उस व्यक्ति को पहचान लिया है। गुप्ता ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि अंजुम और उस व्यक्ति के बीच संबंध थे और उन्होंने शाकिर की अनुपस्थिति में भागने का फैसला किया।" जिला पुलिस ने आगरा में अपने समकक्षों को सतर्क कर दिया है और जोड़े की तलाश कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement