Alia Fakhri Case: आलिया की गिरफ्तारी के बाद बहन Nargis ने शेयर की पहली पोस्ट
चंडीगढ़ , 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Alia Fakhri Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी इन दिनों अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स के मर्डर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का पहला पोस्ट सामने आया है। हालांकि उन्होंने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
नरगिस ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंंने लिखा, "हम आपके लिए आ रहे हैं।"
बता दें कि आलिया की मां ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है । वहीं नरगिस का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, नरगिस फाखरी 20 साल से अपनी बहन के साथ संपर्क में नहीं है।
गौरतलब है कि एडवर्ड और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के सिलसिले में आलिया फाखरी को गिरफ्तार किया गया है। आलिया को जमानत नहीं मिली है।
अधिकारियों का शक है कि आलिया ने ही दो मंजिला गैरेज में आग लगाई और धुएं में सांस न ले पाने व थर्मल चोटों की वजह से दोनोंं की मौत हो गई।