मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलगाम आतंकी घटना के बाद हरियाणा में अलर्ट, DC-SP को निगरानी के निर्देश

02:14 PM Apr 25, 2025 IST

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डीसी और एसपी के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक में उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृह विभाग की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने गश्त बढ़ाने, खुफिया तंत्र मजबूत करने और सोशल मीडिया की निगरानी पर जोर दिया। उन्होंने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलत सूचना फैलाने वाले या सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा।

डॉ. मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों के निकट संपर्क में रहे ताकि छात्रों में सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी चिंता को दूर किया जा सके।

डाॅ. सुमिता मिश्रा ने ये भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से कानून और व्यवस्था का आकलन किया जाए और किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार रखी जाए।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ाने और जिला स्तर पर शांति समितियों को पुनः सक्रिय करने पर बल दिया। उन्होंने आपसी समझ को बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर शांति समितियों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये समितियां समुदायों के बीच संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और संवेदनशील समय में तनाव को कम करने के लिए एक सेतु का काम कर सकती हैं। बैठक में एडीजीपी, सीआईडी  सौरभ सिंह, गृह विभाग की सचिव श्रीमती गीता भारती और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Haryana alertharyana newsHaryana PoliceHindi NewsPahalgam terror attackपहलगाम आतंकी हमलाहरियाणा अलर्टहरियाणा पुलिसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार