अलर्ट व्हाट्सएप पर हो सकती है 7 तरह की धोखाधड़ी
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एक पुलिस थिंक टैंक ने सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों को लेकर सलाह और चेतावनी जारी की है। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने सात प्रकार की धोखाधड़ी की पहचान की है, जिसमें मिस्ड कॉल, वीडियो कॉल, नौकरी की पेशकश और निवेश योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी, पहचान बदलकर जालसाजी, सेंधमारी और स्क्रीन साझा करना शामिल हैं।
परामर्श में व्हाट्सएप द्वारा हाल में जारी ‘स्क्रीन शेयर’ फीचर के बारे में विशेष चिंता व्यक्त की गई है। ब्यूरो के अनुसार ज्यादातर वियतनाम, केन्या, इथियोपिया और मलेशिया से संबंधित कंट्री कोड से शुरू होने वाले नंबरों से किए गए मिस्ड कॉल के माध्यम से, हैकर्स सक्रिय यूजर्स को ढूंढ़ने के लिए ‘कोड स्क्रिप्टेड बॉट’ का उपयोग करके उन्हें निशाना बनाते हैं।