अलकारेज ने सिटसिपास को हराया
06:49 AM Sep 05, 2021 IST
न्यूयॉर्क, 4 सितंबर (एजेंसी)
Advertisement
रफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर उलटफेर कर दिया। अलकारेज ने चार घंटे चले मुकाबले को 6-3, 4-6, 7-6, 0-6, 7-6 से जीता। वे 1989 के बाद से अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। पीट सम्प्रास और माइकल चांग ने 1989 में यह कमाल किया था। अमेरिकी ओपन में इस साल पूरी तादाद में जमा दर्शकों ने ‘लेट्स गो कार्लोस’ के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की थी। इससे पहले गारबाइन मुगुरूजा, सिमोना हालेप और एंजेलिक करबर तीसरे दौर में जीत गई। मुगुरूजा ने तीन बार की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। अब उनका सामना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा।
Advertisement
Advertisement