मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेलोनी के स्वागत के लिए घुटनों के बल बैठे अल्बानिया के PM, वायरल हुई VIDEO

09:22 AM May 17, 2025 IST
वायरल वीडियो का वीडियोग्रैब।

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Georgia Meloni Welcome: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार खास स्वागत के लिए चर्चाओं में आई हैं। दरअसल, यूरोपियन पॉलिटिकल कम्यूनिटी समिट के दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका ऐसा स्वागत किया कि यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।

एडी रामा ने मेलोनी के स्वागत में घुटनों पर झुककर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Advertisement

जॉर्जिया मेलोनी अक्सर अपने स्पष्ट राजनीतिक रुख और सशक्त नेतृत्व शैली को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, समिट में भाग लेने के लिए अल्बानिया की राजधानी टिराना पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट पर स्वागत के दौरान एडी रामा घुटनों पर बैठते हुए और हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मेलोनी इस भावपूर्ण अंदाज पर मुस्कराईं और फिर दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया।

सोशल मीडिया पर वायरल पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। यूजर इस शिष्टाचार और सम्मान की भावना से प्रभावित होकर एडी रामा की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब एडी रामा ने मेलोनी के प्रति इस प्रकार की आत्मीयता दिखाई हो। इससे पहले जनवरी में अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट के दौरान भी रामा ने मेलोनी के 48वें जन्मदिन पर उन्हें एक खास स्कार्फ भेंट किया था और भावनात्मक अंदाज में शुभकामनाएं दी थीं।

 

Advertisement
Tags :
albania pmedi ramageorgia melloni videoHindi Newswelcome georgia melloniअल्बानिया के पीएमएडी रामाजॉजिया मेलोनी वीडियोजॉर्जिया मेलोनी का स्वागतहिंदी समाचार

Related News