मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आलमदीप सिंह मल्लमाजरा मालवा एजुकेशन काउंसिल के निर्विरोध प्रधान चुने गये

09:54 AM Dec 03, 2024 IST

समराला, 2 दिसंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल के लगभग 15 वर्षों तक मालवा कॉलेज की मालवा एजुकेशन काउंसिल के प्रधान रहने के बाद आज कॉलेज में काउंसिल की जनरल मीटिंग आयोजित हुई। इस बैठक में आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान आलमदीप मल्लमाजरा को मालवा एजुकेशन काउंसिल का प्रधान और तेजिंदर राजेवाल को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया। काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी सह कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. हरिंदर कौर ने की। इसके अतिरिक्त, जोगिंदर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमांडेंट रछपाल सिंह को अतिरिक्त उपाध्यक्ष, एडवोकेट जसप्रीत आहलूवालिया को जूनियर उपाध्यक्ष और परमिंदर सिंह गुरों पाल माजरा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर बैनीपाल, कमलजीत सिंह, एडवोकेट अनिल कुमार गुप्ता, जैवंत कंग, सुखविंदर सिंह, जसदेव सिंह, सरबंस सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, डॉ. तेजपाल सिंह और रुपिंदर बैनीपाल को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया। इस अवसर पर बलबीर राजेवाल को सम्मानित किया गया। मीटिंग में काउंसिल के संरक्षक कमांडेंट रछपाल सिंह और अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

Advertisement

Advertisement