मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को अल राबिक फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि

05:14 PM Jun 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)
अल राबिक फाउंडेशन ने सेक्टर 45 में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। संस्था की अध्यक्ष राबिया मलिक ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय उनके साथ खड़े होने का है।

Advertisement

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर चंडीगढ़ युवा दल के अध्यक्ष विनायक बंगिया, संयोजक सुनील यादव, चेयरमैन इंद्रजीत कौर और फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आकिब लुकमान विशेष रूप से मौजूद रहे।

विनायक बंगिया ने कहा कि यह हादसा केवल पीड़ित परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है। उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में ऐसा कोई दिन न आए।

Advertisement

सभा का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि यह संदेश भी देना था कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज एकजुट होकर संवेदना और सहानुभूति के साथ खड़ा है।

Advertisement