अक्षिता, गरिमा, गौरव व अंकित सेमीफाइनल में पहुंचे
सोनीपत, 9 जून (हप्र)
प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन गौरव, अंकित, गरिमा और अक्षिता गुलिया ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा।
ककरोई रोड़ स्थित मलिक अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खिलाडिय़ों ने खूब पसीना बहाया।
यह रहा परिणाम
पुरुष सिंगल मुकाबलों में करनाल के गौतम ने सोनीपत के सोहित हुड्डा, रोहतक के अंकित मलिक ने फरीदाबाद के मानव चौधरी, भिवानी के हर्ष अरोड़ा ने रोहतक के कृष तथा सोनीपत के गगन ने पानीपत के दिशांत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महिला सिंगल मुकाबलों में रोहतक की गरिमा कुंडू ने रोहतक की ही अक्षिता, पंचकूला की रुचि चहल ने सिरसा की इशु मलिक, सोनीपत की अक्षिता ने पंचकूला की हिमांशी तथा रोहतक की सीरत ने रोहतक की ही कनिका को हरा सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
पुरुष डबल्स मुकाबलों में रोहतक के गौतम व सोनीपत के हिमांशु ने रोहतक के अंशुल व सन्नी को हराया। फरीदाबाद के आर्यन व सोनीपत के मयंक राणा ने रोहतक के अमन कुमार व रमन कुमार को हराया। सोनीपत के गगन व रवि ने रोहतक के आर्यन व पंकज तथा सोनीपत के लक्ष्य मलिक व जींद के सन्नी नरवाल ने अंबाला के रामेश्वरम और फरीदाबाद के ऋषित को हराया।
महिला डबल्स मुकाबलों में सोनीपत की अपूर्वा व साक्षी गहलावत ने जींद की पारुल व रुबल, हिसार की दिव्या जाखड़ व यशिका ने गुरुग्राम की दीक्षा यादव व वंशिका की जोड़ी को हराया। सिरसा की इशु मलिक व तन्नु मलिक ने हिसार की अनवी गौड़ व हर्षिता गौड़ को हराया। फरीदाबाद की बरुणी पसवाल व पंचकूला की रिद्धि ने सिरसा की निशु मलिक और सोनीपत की सुनैना की जोड़ी को हराया।