मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अक्षय तृतीया 10 मई को, होटलों, धर्मशालाओं की बुकिंग फुल

08:56 AM Apr 16, 2024 IST
जींद के सर्राफा बाजार में सोमवार को एक सुनार की दुकान पर आभूषणों की बुकिंग करवाने पहुंचे ग्राहक। -हप्र
Advertisement

जींद, 15 अप्रैल (हप्र)
अक्षय तृतीया के दिन जींद में शादियों के लिए एक भी होटल या धर्मशाला अब बुकिंग के लिए खाली नहीं है। सभी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जींद में हालत यह है कि पार्कों तक में शादी के लिए मारामारी है। वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सोना, चांदी, कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक उत्पाद और कपड़े की खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसके अलावा अक्षय तृतीय अबूझ मुहुर्त होता है। इस बार अक्षय तृतीया (अखा तीज) 10 मई को है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह समारोहों की धूम रहेगी। ऐसे में अक्षय तृतीया पर होने वाले कारोबार को लेकर दुकानदारों ने खास तैयारियां की हैं। जींद के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के आभूषणों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। अप्रैल माह में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28 को शुभ मुहूर्त है। इसके बाद मई और जून में कोई भी विवाह का शुभ मुहुर्त नहीं है। 9 जुलाई को विवाह का शुभ मुहूर्त होगा।
अक्षया तृतीया वह दिन होता है, जिसमें शादी के लिए पंडित से मुहुर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में इस मुहुर्त पर सबसे ज्यादा विवाह समारोह होते हैं। जिले में सैकड़ों शादियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में होंगी। इन शादियों को लेकर तमाम बैंक्वेट हाल और धर्मशालाओं में एडवांस बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके अलावा पार्कों में भी उन लोगों द्वारा शादी के लिए टैंट लगाए जाएंगे, जिन्हें बैंक्वेट हाल या धर्मशाला की बुकिंग नहीं मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement