मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीजीजीसीजी-11 में मनाया अक्षय ऊर्जा दिवस

07:55 AM Aug 24, 2024 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पीजीजीसीजी-11 में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और छात्र।

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 अगस्त (हप्र)
प्रकृति- द एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ पीजीजीसीजी-11 ने कॉलेज में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया। समारोह को चंडीगढ़ अक्षय ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संवर्धन सोसाइटी (क्रेस्ट) द्वारा प्रायोजित किया गया था।
‘भारत में अक्षय ऊर्जा का प्रभाव’ विषय पर स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग और पॉट पेंटिंग प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न अंतर कॉलेज प्रतियोगिताएं की गईं। ट्राइसिटी के 11 कॉलेजों के 110 छात्रों ने प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण कराया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रो. अनीता कौशल के स्वागत से हुई। प्रो. कौशल ने जैव-ऊर्जा, पवन, जल और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा की वकालत की। पेक की प्रोफेसर डॉ. शिल्पी चौधरी ने बतौर रिसोर्सपर्सन सौर कोशिकाओं के बारे में बात की। ये सूर्य के प्रकाश को सीधे बिजली में परिवर्तित करती हैं। ये सिलिकॉन जैसी अर्धचालक सामग्री से बनी होती हैं जो सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर इलेक्ट्रॉनों को छोड़ती हैं। ये इलेक्ट्रॉन बिजली पैदा करने वाले सर्किट से होकर गुजरते हैं। एक छोटे वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से उन्होंने उन सौर कोशिकाओं के प्रकारों के बारे में बताया। पोस्टर मेकिंग में पीजीजीसी 11 की प्रिया गुप्ता, पीजीजीसीजी-42 की तान्या, पीजीजीसीजी 11 की सिमरन और पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में पीजीजीसीजी 11 की इशिता, जीसीसीबीए-50 के अर्श, पीजीजीसी 11 की प्रियंका चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

Advertisement

Advertisement