13 दिन बाद मिला अक्षय साहनी का शव
पंचकूला, 11 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के चूड़धार ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए पंचकूला के सेक्टर-15 के निवासी अक्षय साहनी का शव करीब 13 दिन बाद मंगलवार को बर्फ के नीचे दबा हुआ मिला है। जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि से एक दिन पहले अक्षय साहनी (28) अपने दोस्त सेक्टर-12 निवासी विक्रम के साथ ट्रैकिंग के लिए गया था। अक्षय साहनी का शव चूड़धार ट्रैक पर रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया। ट्रैकिंग करने के लिए साथ में गए सेक्टर-12 निवासी विक्रम ने शव की पहचान की है। बेटे के शव लेने के लिए मां दीपाली साहनी के साथ रिश्तेदार भी हिमाचल गए हैं। अक्षय के मामा चरनजीत ने बताया कि पांच साल पहले पिता अनिल साहनी की मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद से ही अक्षय ने घर की जिम्मेदारी संभाली थी। वह मोबाइल कंपनी में जॉब करता था। अक्षय की मौत के बाद अब मां, बहन और दादी का देखभाल करने वाला कोई नहीं है। भाई की मौत की खबर मिलने पर छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। अक्षय साहनी की मौत की खबर से सेक्टर 15 में शोक की लहर है।
अक्षय का शव सिरमौर के तीन स्थानीय युवकों को मिला है। तीनों युवक चूड़धार के लिए निकले और यहां पर इन्हें एक का शव मिला। युवकों ने मौके की वीडियो भी बनाई। बाद में युवकों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। जब ये युवक चूड़धार की चोटी की तरफ जा रहे थे तो उन्हें नीचे कुछ कौए दिखाए दिए और उन्हें इस पर शक हुआ। बाद में युवकों ने जब मौके पर जाकर देखा तो बर्फ के नीचे एक युवक का शव दबा हुआ मिला। इसके बाद मंगलवार को शव को नौहराधार लाने के लिए प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। सेक्टर-15 निवासी एसके नैय्यर प्रधान सिटजीन वेलफेयर एसोएिशन पंचकूला ने उपायुक्त को पत्र लिख कर परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है।