For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akshay Kumar : जब अक्षय कुमार हो गए थे 7वीं क्लास में फेल , पिता ने की पिटाई तो कही ये बात, जानिए अक्की का दिलचस्प किस्सा

01:11 PM Dec 28, 2024 IST
akshay kumar   जब अक्षय कुमार हो गए थे 7वीं क्लास में फेल   पिता ने की पिटाई तो कही ये बात  जानिए अक्की का दिलचस्प किस्सा
Advertisement

चंडीगढ़, 28 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Akshay Kumar : अक्षय कुमार की अंडरडॉग से लेकर अब तक बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बनने की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा है। एक समय था जब अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं लेकिन अब उन्हें देखिए, अभिनेता साल में कम से कम चार रिलीज के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

हालांकि, अक्की के लिए चीजें हमेशा एक जैसी नहीं थीं और जिस कारण से उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया गया वह दुखद और प्रफुल्लित करने वाला दोनों है। अक्षय कुमार ने एक बार खुलासा किया था कि वह पहले एक्टर नहीं बल्कि मार्शल आर्ट के टीचर बनना चाहते थे।

Advertisement

अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें सातवीं कक्षा में फेल होने के कारण उनके पिता हरिओम भाटिया की ने उनकी बहुत पीटाई की थी और तभी उन्होंने कहा कि उन्हें हीरो बनने में दिलचस्पी है। अभिनेता ने कहा, "मुझे याद है कि जब मैं कक्षा 7 में फेल हो गया था और मुझे क्लास रिपीट करनी पड़ी थी। तब मेरे पिता ने मेरी बहुत पिटाई की थी। तब यह जायज भी था। मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि बेटा तुम आखिर बनना क्या चाहते हो? तभी मेरे मुंह से निकल गया कि मैं 'हीरो' बनना चाहता हूं।"

अक्षय कुमार ने बताया , "मुझे वैसे हीरो नहीं बनना था। मैं मार्शल आर्ट का टीचर बनना चाहता था लेकिन उस वक्त शायद मेरी जुबान पर सरस्वती आकर बैठ गई थी। मगर, मेरे पिता ने कहा कि तुम्हारे चाचा नहीं बन पाए, तुम्हारे पिता नहीं बन पाए, तुम कहां से बनोगे। आपकी जिंदगी आपको कहां लेकर जाएगी कुछ पता नहीं चलता।" बता दें कि अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत में फोटोग्राफर के तौर पर भी काम किया , जब गोविंदा ने उनसे हीरो बनने के बारे में पूछा था।

1990 में शेफ के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के ए-लिस्टेड सुपरस्टार हैं। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मुश्किलोंं का सामना भी करना पड़ा लेकिन अपनी मेहनत से आज वह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement