For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akshay Kumar : भूल भुलैया 2 और 3 में नजर ना आने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द, कहा - 'मुझे निकाल दिया बस... '

01:11 PM Jan 22, 2025 IST
akshay kumar   भूल भुलैया 2 और 3 में नजर ना आने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द  कहा    मुझे निकाल दिया बस
Advertisement

चंडीगढ़ , 22 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइज भूल भुलैया की पहली किश्त में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2007 में रिलीज हुई थी। इसके बाद भूल भुलैया एक सुपर सफल फ्रैंचाइज बन गई है, खासकर पिछले चार सालों में दूसरी और तीसरी किस्त के बाद, जिसमें कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वहीं, हाल ही में अक्षय ने खुलासा किया कि वह सीक्वल और थ्रीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं थे। फैन इंटरेक्शन सेगमेंट के दौरान एक दर्शक ने अक्षय से पूछा कि वह भूल भुलैया के बहुत बड़े प्रशंसक हैं लेकिन उन्होंने दूसरा और तीसरा भाग नहीं देखा क्योंकि अक्षय उनका हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अक्षय से पूछा कि उन्होंने वे फिल्में क्यों नहीं कीं।

Advertisement

इसपर अक्षय ने केवल मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "बेटा मुझे निकाल दिया था... बस।” उसी प्रशंसक ने जब अक्षय से यह पूछा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में कॉमेडी करना क्यों कम कर दिया। अक्षय ने जवाब दिया, “यह सच है कि मैंने कम कॉमेडी की हैं। मैंने बहुत सी सामाजिक फिल्में की हैं, चाहे वह सरफिरा (2024), एयरलिफ्ट (2016), रुस्तम (2016), पैडमैन (2018) और टॉयलेट (एक प्रेम कथा, 2017) हो। क्योंकि मैं यह करना चाहता था। मैंने पहले भी बहुत सी कॉमेडी फिल्में की हैं।"

उन्होंने कहा, " हर व्यक्ति की एक खास समय पर एक मानसिकता होती है कि वह क्या करना चाहता है इसलिए मैं वही करना चाहता था लेकिन अब मैंने लगभग 2-3 कॉमेडी फिल्में साइन की हैं, जिन्हें मैं फाइल कर रहा हूं, जैसे भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 ।"

गौरतलब है कि भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन भूत भगाने वाले रूह बाबा, कियारा आडवाणी और तब्बू जुड़वां डायन मंजुलिका और अंजुलिका के रूप में शामिल थे। वहीं इसके थ्रीक्वल में कार्तिक, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिपती डिमरी अहम भूमिका में थे। इस बीच, अक्षय ने हॉरर कॉमेडी भूत बांग्ला के लिए प्रियदर्शन के साथ फिर से काम किया है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Advertisement
Tags :
Advertisement