मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Akhilesh Yadav ने बजट को बताया गरीब विरोधी, कहा- महाकुंभ में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी दें सरकार

07:58 PM Feb 01, 2025 IST
अखिलेश यादव की फाइल फोटो।

लखनऊ, एक फरवरी (भाषा)

Advertisement

Union Budget 2025 : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पेश आम बजट को किसान, नौजवान और गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे। इस सरकार के पास देश की जनता के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट किसान, नौजवान और गरीब विरोधी है। आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना में मरने वाले, घायल होने वाले और लापता होने वाले लोगों का आंकड़ा है।

Advertisement

सरकार इन आंकड़ों को क्यों छिपा रही है? बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने की कोई योजना पेश नहीं की गई है। इसमें किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी देने की बात नहीं कही गई है।

आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही भाजपा
सपा प्रमुख ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी की कोई बात नहीं कही गई है। खाद्य महंगाई को कम करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। इस बजट से किसानों, नौजवानों, गरीबों और व्यापारियों सभी को निराशा हुई है।

भाजपा नीत सरकार झूठे आंकड़ों के जरिए आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। बजट में सरकार दोषपूर्ण जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर मौन है, जिसके चलते व्यापार और व्यापारी बर्बाद हो गए हैं।

सरकार मध्यम वर्ग को भी सब्जबाग दिखा रही है। वह दूसरे रास्ते से जनता की जेब काट रही है। दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को लेकर ढिंढोरा पीटने वाली सरकार महाकुंभ स्नान तक सुरक्षित ढंग से नहीं करा पा रही है।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh FairMahakumbh NewsSamajwadi PartyUnion Budget 2025Union Budget Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज