Akhilesh Yadav ने बजट को बताया गरीब विरोधी, कहा- महाकुंभ में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी दें सरकार
लखनऊ, एक फरवरी (भाषा)
Union Budget 2025 : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पेश आम बजट को किसान, नौजवान और गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे। इस सरकार के पास देश की जनता के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है।
उन्होंने कहा कि बजट किसान, नौजवान और गरीब विरोधी है। आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना में मरने वाले, घायल होने वाले और लापता होने वाले लोगों का आंकड़ा है।
सरकार इन आंकड़ों को क्यों छिपा रही है? बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने की कोई योजना पेश नहीं की गई है। इसमें किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी देने की बात नहीं कही गई है।
आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही भाजपा
सपा प्रमुख ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी की कोई बात नहीं कही गई है। खाद्य महंगाई को कम करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। इस बजट से किसानों, नौजवानों, गरीबों और व्यापारियों सभी को निराशा हुई है।
भाजपा नीत सरकार झूठे आंकड़ों के जरिए आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। बजट में सरकार दोषपूर्ण जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर मौन है, जिसके चलते व्यापार और व्यापारी बर्बाद हो गए हैं।
सरकार मध्यम वर्ग को भी सब्जबाग दिखा रही है। वह दूसरे रास्ते से जनता की जेब काट रही है। दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को लेकर ढिंढोरा पीटने वाली सरकार महाकुंभ स्नान तक सुरक्षित ढंग से नहीं करा पा रही है।