यूपी में भाजपा को 'हाफ' करने वाले अखिलेश अब विधानसभा चुनावों में बनाएंगे बड़ी रणनीति
UP SP Akhilesh Vidhan Sabha
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 4 जून
उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा को 'हाफ' करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव अब विधानसभा चुनाव में बड़ी रणनीति बनाएंगे। जानकार कहते हैं कि कांग्रेस के साथ वह गठबंधन इस शर्त पर जारी रखेंगे कि विधानसभा में बड़े भाई की भूमिका में अखिलेश यादव रहेंगे। यानी कांग्रेस को कम सीटें देकर वह मुख्य पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। गौर हो कि अब तक आ रहे रुझानों में यूपी की 80 सीटों में से भाजपा को 40 से भी कम सीटें मिलती दिख रही हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है। बेशक अखिलेश यादव खुद लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं, लेकिन भविष्य की रणनीति में उनका पूरा फोकस विधानसभा चुनावों पर होगा। अब भाजपा नेता एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। बताते हैं कि इस संबंध में भाजपा मंथन में जुटने वाली है। उधर, कांग्रेस के प्रदेश इकाई के नेता भी अच्छी जीत से गदगद है और उनके रणनीतिकारों का कहना है कि अब कांग्रेस को भी यूपी में अपनी राजनीति को और धार देनी होगी। गौर हो कि तीन दशक से भी अधिक समय से कांग्रेस का यहां से लगभग सफाया है। इस बार सपा के साथ रहने से लोकसभा चुनाव में उसे अच्छी बढ़त मिली है। उधर, रालोद के जयंत चौधरी इस बार भाजपा के साथ हैं, लेकिन अब परिणामों और रुझानों को देखते हुए उनकी भविष्य की रणनीति क्या होगी, इस पर कोई कयास नहीं लगा सकता। गौर हो कि जयंत चौधरी के पिता एवं रालोद नेता जयंत चौधरी भी कई बार अलग-अलग गठबंधनों में रह चुके हैं।