For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अखिलेश ने कन्नौज से भरा नामांकन

06:36 AM Apr 26, 2024 IST
अखिलेश ने कन्नौज से भरा नामांकन
कन्नौज में नामांकन दाखिल करते सपा प्रमुख अखिलेश यादव। - प्रेट्र
Advertisement

कन्नौज, 25 अप्रैल (एजेंसी)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिये अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव एवं अन्य नेता भी मौजूद थे। सपा ने इससे पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। अखिलेश ने नामांकन करने के बाद आरोप लगाया, ‘भाजपा की जो नकारात्मक राजनीति है, वह खत्म होगी। भाईचारे का एक दौर शुरू होगा जो कन्नौज में विकास और खुशहाली लाएगा।’ नामांकन से पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और लिखा, ‘फिर इतिहास दोहराया जाएगा। अब नया भविष्य बनाया जाएगा।’ इस पर अखिलेश के चाचा सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने लिखा, ‘विजय भव: सर्वदा।’
धार्मिक भावनाएं भड़का रही भाजपा : उमर
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के पैरों के नीचे की जमीन खिसक रही है, इसलिए वह धार्मिक भावनाओं को भड़का रही है। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि यह कोई छुपी बात नहीं है कि पहले चरण के मतदान के बाद इस तरह के हमले, खासकर मुसलमानों के खिलाफ हमले किए गए हैं। श्रीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब्दुल्ला पत्रकारों से बात कर रहे थे।
आप का गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ की शुरूआत की। पार्टी का यह गीत ईडी वारा की गई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रित है। आप विधायक दिलीप पांडे द्वारा लिखित और गाये गये इस गीत की शुरूआत यहां आप मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने की। पांडे ने कहा, ‘यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वे संविधान बदल देंगे... हमें उम्मीद है कि यह गीत लोगों को पसंद आएगा।’
पीएम जानते हैं चुनाव उनके हाथ से निकला : राहुल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की गारंटी और ‘मोदी की गारंटी’ में फ़र्क साफ़ है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कांग्रेस की गारंटी : हिंदुस्तानियों की सरकार, महिलाओं को 8,500 रुपये प्रति माह, युवाओं को एक लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी, 30 लाख रिक्तियों पर भर्ती और किसानों को कानूनी एमएसपी।’ उन्होंने दावा किया, ‘ मोदी की गारंटी का मतलब ‘अडानियों’ की सरकार, देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में, चंदे के धंधे वाला वसूली गैंग, संविधान और लोकतंत्र खत्म, किसान पाई-पाई का मोहताज।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement