भगत नामदेव के प्रकाशोत्सव पर अखंड पाठ आज
06:49 AM Dec 06, 2024 IST
कालांवाली, 5 दिसंबर (निस)
शिरोमणि भगत नामदेव के 754वें प्रकाशोत्सव को लेकर सुखचैन रोड स्थित भगत नामदेव धर्मशाला में शुक्रवार को अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ में भगत नामदेव टांक क्षत्रिय सभा रक्तदान शिविर भी लगाएगी। संस्था के सदस्य गुरप्रीत सिंह रतन ने आगे के कार्यक्रम के बारे में बताया कि शुक्रवार सुबह सवा 9 बजे श्री अखंड पाठ का प्रकाश होगा। जिसका भोग 8 दिसंबर दिन रविवार को सुबह सवा 9 बजे डाला जाएगा। इसके अलावा 8 दिसंबर को ही सुबह साढ़े 9 बजे रक्तदान शिविर शुरू होगा। कार्यक्रम में सांसद कुमारी सैलजा और विधायक शीशपाल केहरवाला शिरकत करेंगे। उन्होंने आमजन से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने और रक्तदान करने की अपील की है।
Advertisement
Advertisement