25 को अखाड़ा सीरीज पार्ट 2, क्या कहते हैं फिल्मकार संजय सैनी संजू
चंडीगढ़, 23 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणवी पृष्ठभूमि से प्रेरित और निर्मित अखाड़ा सीरीज का पार्ट-2 आगामी 25 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस संबंध में रॉकी मेंटल के लेखक और अखाड़ा के लेखक और क्रिएटर संजय सैनी संजू ने कई बातें साझा कीं। स्टेज एप पर आने वाले इस सीरीज को लेकर तो संजू उत्साहित हैं ही, साथ ही कहते हैं कि पहली सीरीज में भी इसे बड़ी सराहना मिली।
संजू का दावा है कि इस वेब सीरीज के पहले सीजन में एक खिलाड़ी के जीवन की मूल समस्याओं और उसके संघर्षो की कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया था। दूसरे सीजन को बनाने के बारे में पूछने पर हमें संजू ने बताया, 'असल मे अखाड़ा के पहले सीजन से ज्यादा चैलेजिंग हमारे लिए इसका दूसरा सीजन बनाना था। पहले सीजन में स्केल छोटा था, जबकि दूसरा सीजन पहले से अधिक बजट और तकनीक के साथ बनाना था।' संजू कहना है कि पहले सबने इस बात को सिरे से नकार दिया कि इस सीरीज को इस तरीके से बनाया जा सकता है। फिर पिछली सीरीज के सभी कलाकारों को जोड़ना भी मुश्किल काम था। जब उनसे पूछा गया कि सीरीज-2 को बनाने में इतना समय क्यों लगा तो संजू ने कहा, 'इसकी कहानी को जोड़ते हुए आगे ले जाना, बड़े स्केल, बड़ी तकनीक के साथ इसे लाना, ये सब काफी समय लेने वाले थे। इसके एक अहम दृश्य की क्लिप को ढूंढ़ना भी चैलेंजिंग था।
संजू ने दावा किया कि यह सीजन पूरी तरह से अलग है बनिस्पत पहले सीजन के। उन्होंने कहा, 'हमने जहां पिछले सीजन की शूटिंग चरखी दादरी में की थीं वही इस सीजन के लिए सेट यमुनानगर के जगाधरी में लगाया। करण की कहानी में गैंगस्टर बनने के बाद जो भी घटता है उससे आम इंसान सीधा कनेक्ट कर पायेगा।' शूटिंग के दौर के एक किस्से को साझा करते हुए संजू ने कहा, 'जब हम पुलिस टीम वाला शूट कर रहे थे तो अचानक से हमारी पुलिस की दो वैन के साथ एक ओरिजनल पीसीआर की जिप्सी भी पीछे लग गई। उन्हें पता ही नही था कि वे शूटिंग के बीच मे आ गए है। उस पूरे फ्रेम में वे लोग इस कदर फिट हो गए कि उन्हें निकाला जाना मुश्किल था, बल्कि वे लोग इस पूरे सीन के दौरान इतने सही लगे कि डायरेक्ट को उनसे रिक्वेस्ट करके उस ओरिजनल शूट को सीरीज में रखना पड़ा।'
कथानक हरियाणवी होने के मसले पर संजू ने कहा, 'इस सीरीज को हरियाणा के साथ लगते राज्यो में, खासकर यूपी, एमपी, राजस्थान और पंजाब में भी खूब प्यार मिला है। हमने ठेठ हरियाणवी के साथ भाषाई तौर पर अलग समझे जाने वाले अम्बाला, यमुनानगर और पंचकुला की बोली को भी इसने समाहित किया है। हमारी मुख्य महिला किरदार मेघा शर्मा वही बोलते हुए आपको नजर भी आएगी। दक्षिण हरियाणा जे बाद उतरी हरियाणा को दिखाना मेरा विजन था।' संजू का कहना है कि वह इस तरह के सीरीज के लिए काम करते रहेंगे।