For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अकाली दल ने उपचुनाव के लिए विजय शर्मा को बनाया उम्मीदवार

08:01 AM Dec 12, 2024 IST
अकाली दल ने उपचुनाव के लिए विजय शर्मा को बनाया उम्मीदवार
शिरोमणि अकाली दल के घोषित प्रत्सयशी विजय कुमार शर्मा के साथ उनके समर्थक।
Advertisement

बठिंडा, 11 दिसंबर (निस)
बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल ने वार्ड नंबर 48 के उपचुनाव के लिए पूर्व एमसी विजय कुमार शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। अकाली दल के विधानसभा हलका बठिंडा शहरी के इंचार्ज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि वार्ड नंबर 48 की उम्मीदवारी के लिए अकाली दल के चार नेताओं के नाम पैनल में थे। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहरी पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार विजय कुमार शर्मा को वार्ड नंबर 48 का उम्मीदवार बनाने सहमति जताई गई। हलका इंचार्ज ने कहा कि शर्मा ने लाइनोंपार क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे पिछले तीन दशकों से इलाके के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजय शर्मा पहले भी नगर निगम के एमसी रह चुके हैं। बबली ढिल्लों ने कहा कि बठिंडा शहर की पूरी लीडरशिप अकाली दल की सरकार के दौरान इलाके में करवाए गए विकास कार्यों को मुख्य रखते हुए वार्ड नंबर 48 का चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर जिला शहरी अध्यक्ष राजविंदर सिंह, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, मोहित गुप्ता, निर्मल संधू, दलजीत बराड़, चमकौर मान तथा अकाली दल की समूची लीडरशिप उपस्थित थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement