मत्तेवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट के विरोध में अकाली दल
लुधियाना, 5 जुलाई (निस)
शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा सतलुज नदी के मत्तेवाड़ा जंगल और बाढ़ के मैदानों से सटी एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के फैसले को रद्द करने को लेकर 50 गैर सरकारी संगठनों की पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा घोषित 10 जुलाई को किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन की घोषणा की है।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ अकाली नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल ने पूरे दिल से विरोध का समर्थन करने का फैसला किया है और सभी पर्यावरण प्रेमियों से लुधियाना के ‘हरे फेफड़ों’ को दबाने के आप सरकार के फैसले के विरोध में एकजुट होने की अपील की है। ग्रेवाल ने कहा कि, ‘भगवंत मान सहित आप पार्टी के नेता विपक्ष में रहते हुए इस प्रोजेक्ट का विरोध करते रहे हैं। आप पार्टी चुनाव से पहले इस प्रोजेक्ट को रद्द करने का पक्ष लिया था और उसने पब्लिक एक्शन कमेटी की ओर से सौंपे गए हरित घोषणापत्र को भी स्वीकार कर लिया था, जिसने इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए कहा था। हालांकि सरकार में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर एक अलग ही रूख अपना लिया है’।
महेश इंदर ग्रेवाल ने कहा कि सरकार को कपड़ा पार्क प्रोजेक्ट को तुरंत रद्द करना चाहिए क्योंकि वैकल्पिक रूप से पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट को क्षेत्र की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।