मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मत्तेवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट के विरोध में अकाली दल

01:06 PM Jul 06, 2022 IST

लुधियाना, 5 जुलाई (निस)

Advertisement

शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा सतलुज नदी के मत्तेवाड़ा जंगल और बाढ़ के मैदानों से सटी एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के फैसले को रद्द करने को लेकर 50 गैर सरकारी संगठनों की पब्लिक एक्शन कमेटी द्वारा घोषित 10 जुलाई को किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन की घोषणा की है।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ अकाली नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल ने पूरे दिल से विरोध का समर्थन करने का फैसला किया है और सभी पर्यावरण प्रेमियों से लुधियाना के ‘हरे फेफड़ों’ को दबाने के आप सरकार के फैसले के विरोध में एकजुट होने की अपील की है। ग्रेवाल ने कहा कि, ‘भगवंत मान सहित आप पार्टी के नेता विपक्ष में रहते हुए इस प्रोजेक्ट का विरोध करते रहे हैं। आप पार्टी चुनाव से पहले इस प्रोजेक्ट को रद्द करने का पक्ष लिया था और उसने पब्लिक एक्शन कमेटी की ओर से सौंपे गए हरित घोषणापत्र को भी स्वीकार कर लिया था, जिसने इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए कहा था। हालांकि सरकार में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर एक अलग ही रूख अपना लिया है’।

Advertisement

महेश इंदर ग्रेवाल ने कहा कि सरकार को कपड़ा पार्क प्रोजेक्ट को तुरंत रद्द करना चाहिए क्योंकि वैकल्पिक रूप से पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट को क्षेत्र की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
अकालीटेक्सटाइलपार्कप्रोजेक्टमत्तेवाड़ाविरोध