अकाली दल ने बिना भेदभाव करवाए थे विकास कार्य
जीरकपुर, 2 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने से पहले शिरोमणि अकाली दल के शासन का समय विकास का समय था। विकास की इस अवधि में शिरोमणि अकाली दल ने जीरकपुर शहर को एक अलग पहचान दिलाई थी, लेकिन पिछले साढ़े सात साल में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की अनदेखी के कारण शहर की हालत बहुत खराब हो गई है। यह आरोप मंगलवार को पूर्व विधायक एनके शर्मा ने छत्त गांव में लोगों की समस्याएं सुनते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि छत्त गांव 2016 में नगर परिषद के अंतर्गत आया था। उस समय यहां गलियां नालियां, मैरिज पैलेस, सामुदायिक केंद्र, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, गरीबों के लिए शौचालय, नीले कार्ड और पानी की सप्लाई के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लेकिन सरकार बदलने के बाद से जहां विकास कार्य बंद हो गए हैं, वहीं कई सामाजिक योजनाएं बंद हो गई हैं और कई गरीब परिवारों के नीले कार्ड काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को वोट मांगने वालों से जवाब मांगना चाहिए और अकाली दल द्वारा किए गए विकास को देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जनता की किसी भी समस्या से कोई लेना-देना नहीं है, वे अपने दफ्तरों में बैठकर मजे कर रहे हैं, जबकि शहर की आम जनता परेशान है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद एनके शर्मा ने कहा कि जब शहर की कमान अनाड़ी लोगों के हाथ में आ जाती है तो उस शहर में विकास की उम्मीद खत्म हो जाती है। इसलिए लोगों को भविष्य को ध्यान में रखकर और प्रदर्शन के आधार पर अपने फैसले लेने चाहिए।