अमृतसर में अकाली दल पार्षद की गोली मारकर हत्या
05:00 AM May 26, 2025 IST
अमृतसर/चंडीगढ़ (एजेंसी)
Advertisement
शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद की रविवार को अमृतसर के छेहरटा इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। हरजिंदर सिंह जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो के पार्षद थे। एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने कहा कि तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक पर सवार पार्षद को रोकने की कोशिश की और फिर उन पर तीन-चार गोलियां चलाईं। अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने दावा किया कि पार्षद को धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
Advertisement
Advertisement