For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अकाली दल, आप पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चेतावनी जारी

07:52 AM May 03, 2024 IST
अकाली दल  आप पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  चेतावनी जारी
Advertisement

चंडीगढ़ (हप्र)

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अलग-अलग मामलों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के खि़लाफ़ एक वीडियो में कथित तौर ‘दिल्ली के दलाल’ शब्द का प्रयोग किया गया था जोकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। शिरोमणि अकाली दल ने बाद में यह वीडियो हटा दी थी। इसी तरह शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से चुनाव रैली में बच्चों की भागीदारी के मामले को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धी जारी हिदायतों के उल्लंघन के कारण शिरोमणि अकाली दल को चेतावनी दी गई है और निर्देश दिया गया है कि ऐसी गलतियां दोबारा न की जाएं। उधर, आम आदमी पार्टी को ‘अनसेक्रेड गेम्ज़ आफ पंजाब’ जैसी पोस्टें/ वीडिओ डालने से रोका गया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति जाति आधारित टिप्पणियों को भी निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×