मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अकाली प्रत्याशी एनके शर्मा ने घग्गर के मुद्दे पर तीनों दलों को घेरा

08:06 AM May 25, 2024 IST
Advertisement

संगरुर/राजपुरा, 24 मई (निस)
पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने चुनावी रण में उतरे अपने विरोधियों को पटियाला के मुद्दों पर चुनौती देते हुए पांच-पांच सवाल पूछे हैं। पटियाला के पहरेदार के रूप में सोशल मीडिया पर जनता से रूबरू हो रहे एनके शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी धर्मवीर गांधी, भाजपा प्रत्याशी परणीत कौर तथा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बलबीर सिंह सिंह को जनता के सवाल पूछते हुए 48 घंटे में जवाब देने को कहा है। एनके शर्मा ने कहा कि वह पिछले करीब दो महीने से लोकसभा हलके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान जनता से जो फीडबैक मिला है। एनके शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी परणीत कौर को उस बयान पर घेरा जिसमें उन्होंने कहा था कि राजपुरा में उद्योगों की स्थापना करवाई जाएगी। शर्मा ने इसे हास्यस्पद करार देते हुए कहा कि राजपुरा के लोग जब अकाली दल के साथ चल पड़े हैं तो उन्हें यहां का विकास सूझ रहा है। एनके शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राजपुरा के गांव पिलखनी, अकबरपुर, बख्शीवाला, अलूणा, चक्क कलां, सुरल कलां, नलास कलां, कोटला, मिर्जापुर, खेड़ागज्जू, शामदू, मानकपुर, अबरावां, राजपुरा की आदर्श कालोनी समेत कई अन्य स्थानों पर हलहा इंचार्ज चरणजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने परणीत कौर से पूछा कि वह केंद्र में मंत्री रही लेकिन केंद्र से पटियाला लोकसभा के लिए एक भी प्रोजेक्ट नहीं लेकर आई। चार बार सांसद रहने भी घग्गर नदी की समस्या का स्थाई समाधान क्यों नहीं किया। 24 गांवों के किसानों की बैठक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ करवाई लेकिन मुआवजा क्यों नहीं दिलाया। आप सांसद तथा वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी धर्मवीर गांधी से शर्मा ने उनके कार्यकाल के दौरान सांसद के माध्यम से आई प्रोजेक्टों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि वह बताएं कि उन्होंने संसद में पटियाला लोकसभा हलके से संबंधित कितने सवाल पूछे हैं। गांधी को भी घग्गर नदी के मुद्दे पर घेरते हुए अकाली प्रत्याशी ने पूछा है कि उन्होंने पांच साल सांसद रहते हुए इसके स्थाई समाधान के लिए क्या किया। विकास कार्यों की रिपोर्ट सार्वजनिक करें। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री एवं आप प्रत्याशी बलबीर सिंह को शर्मा ने लोकसभा के नौ विधानसभा हलकों में घटिया स्वास्थ्य सुविधाओं, टूटी सड़कों तथा खाली डिस्पेंसरियों पर जवाब मांगा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement