रावत के बयान पर भड़के अकाली व भाजपाई
बठिंडा/लुधियाना (निस) :
पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत द्वारा पांच कांग्रेसी नेताओं की तुलना पांच प्यारों से करने के विरोध में भाजपा व यूथ अकाली दल ने रोष जताया है और हरीश रावत पर केस दर्ज करने की मांग की है। भाजपा पंजाब के सचिव सुखपाल सरां ने इस बयान को कांग्रेस की बड़ी साजिश बताया है जोकि पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाला है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा व डीजीपी को शिकायत पत्र लिखकर रावत पर केस दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ जिला बठिंडा यूथ अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, मीनू बेगम, गणेश दत्त शर्मा, विकास फुटेला भी थे। उधर, यूथ अकाली दल के सदस्यों ने भी हरीश रावत के बयान पर गुस्सा जताते हुए सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन करते हुए हरीश रावत का पुतला फूंका और हरीश रावत, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा राहुल गांधी के विरुद्ध नारेबाजी की। हरीश रावत के बयान के विरुद्ध लुधियाना में युवा अकाली दल ने रोष प्रदर्शन और हरीश रावत का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व युवा अकाली दल के शहरी अध्यक्ष मनप्रीत सिंह मन्ना ने किया। मन्ना ने रावत को तत्काल बर्खास्त करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के अपराध में उचित कार्रवाई की मांग की। कपूरथला (निस) : यूथ अकाली जिला प्रधान देहाती मनवीर सिंह वडाला के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए हरीश रावत का पुतला फूंका। अकाली नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।