मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस प्रभारी से मिले अजीत फोगाट, कई मुद्दों पर चर्चा

08:04 AM Sep 02, 2023 IST
चरखी दादरी के कांग्रेस नेता अजीत फोगाट दिल्ली में पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ। -निस

चरखी दादरी, 1 सितंबर (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत फोगाट ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश के संगठन सहित दादरी क्षेत्र की समस्याओं व पार्टी की गतिविधियों के बारे जानकारी दी। बाबरिया ने बताया की बहुत जल्द हरियाणा में संगठन बनने जा रहा है। वहीं दादरी जिला में भी संगठन में कांग्रेस के समर्पित लोगों को समायोजित किया जाएगा।
अजीत फोगाट ने यहां बताया कि पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया से दिल्ली में हुई मुलाकात में दादरी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति से अवगत करवाया और पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के नेतृत्व में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

Advertisement