For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अजीत बॉक्सिंग क्लब की आरजू आयरलैंड में लेंगी प्रशिक्षण

01:19 AM Mar 29, 2025 IST
अजीत बॉक्सिंग क्लब की आरजू आयरलैंड में लेंगी प्रशिक्षण
आयरलैंड में बाक्सिंग के प्रशिक्षण के लिए चयनित खिलाड़ी आरजू। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मार्च (हप्र)

Advertisement

अजीत बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज आरजू का आयरलैंड में बाक्सिंग के प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है।

कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि भारतीय बाक्सिंग टीम के साथ यूथ महिलाओं की मुख्य प्रशिक्षक अमनप्रीत के नेतृत्व में आयरलैंड में मुक्केबाजी का प्रशिक्षण हासिल करेंगी। आरजू इससे पहले भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच ने चयनित खिलाड़ी आरजू को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद आरजू के खेल में और निखार आएगा।

Advertisement

इस अवसर पर मनजीत अहलावत, शेर सिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, डॉ. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बेनीवाल, सतवेन्द्र सांगवान, कर्ण सिंह तंवर, धर्मबीर दुहन, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, भिवानी बॉक्सिंग सचिव शशिकांत समेत अनेक खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement