अजय गुप्ता बने वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष
07:48 AM May 13, 2025 IST
Advertisement
भिवानी, 12 मई (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट बृजमोहन गोयल की देखरेख में हुए। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता की अध्यक्षता में सभी ट्रस्टियों की बैठक हुई, जिसमें सभी ट्रस्टियों ने वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के सभी पदों पर सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए अजय गुप्ता को अध्यक्ष, डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला को उपाध्यक्ष, घनश्याम दास सर्राफ को महासचिव व बृजलाल सर्राफ को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया। शिक्षण प्रतिनिधि पद के लिए डॉ. पवन कुमार गुप्ता एवं डॉ. हरिकेश पंघाल चुने गए। गैर-शिक्षण प्रतिनिधि पद के लिए मुकेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement